भारत में कॉर्पोरेट प्रशासन

भारत में कॉर्पोरेट प्रशासन

चर्चा में क्यों?

भारतीय कॉर्पोरेट मामले संस्थान (आईआईसीए) ने भारत में कॉर्पोरेट प्रशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘स्वतंत्र निदेशकों के लिए दो दिवसीय परिचय कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया हैं ।

Corporate Governance in India

कॉर्पोरेट प्रशासन क्या है?

  • कॉर्पोरेट प्रशासन, जो नियमों, प्रथाओं और प्रक्रियाओं की प्रणाली को संदर्भित करता है जिसके द्वारा एक कंपनी को निर्देशित और नियंत्रित किया जाता है, यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि व्यवसाय नैतिक रूप से और उनके हितधारकों के सर्वोत्तम हित में चलाए जाते हैं।
  • कॉर्पोरेट प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक कॉर्पोरेट प्रलोभन को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि व्यवसाय जिम्मेदार और पारदर्शी तरीके से संचालित हों।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉर्पोरेट प्रशासन के लिए दिशानिर्देश

  • कैडबरी समिति की रिपोर्ट-कॉर्पोरेट प्रशासन के वित्तीय पहलू (1992)।
  • निदेशकों के पारिश्रमिक पर ग्रीनबरी समिति की रिपोर्ट (1995)।
  • कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर हम्पेल समिति की रिपोर्ट (1998)।
  • संयुक्त संहिता, सुशासन के सिद्धांत और सर्वोत्तम अभ्यास संहिता, लंदन स्टॉक एक्सचेंज (1998)।
  • CalPERS के जवाबदेह कॉर्पोरेट प्रशासन के वैश्विक सिद्धांत (1999)।
  • ब्लू रिबन रिपोर्ट (1999)।
  • कॉरपोरेट गवर्नेंस पर किंग कमेटी (2002)।

भारत में कॉर्पोरेट प्रशासन से सम्बन्धित पहल

  • भारत में, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा कॉरपोरेट प्रशासन की पहल की गई है।
  • विशेष रूप से कॉर्पोरेट प्रशासन के लिए सूचीबद्ध कंपनियों के लिए पहला औपचारिक नियामक ढांचा सेबी द्वारा फरवरी 2000 में कुमार मंगलम बिड़ला समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों के बाद स्थापित किया गया था। इसे लिस्टिंग समझौते के खंड 49 के रूप में प्रतिष्ठापित किया गया था।
  • इसके अलावा, सेबी प्रतिभूति अनुबंध (विनियमन) अधिनियम, 1956 जैसे अन्य कानूनों के माध्यम से कॉर्पोरेट प्रशासन के मानकों को बनाए रख रहा है; भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992; और डिपॉजिटरी अधिनियम, 1996।

कॉर्पोरेट प्रशासन का महत्व

जब भी कॉर्पोरेट धोखाधड़ी होती है तो इस शब्द को उत्पन्न  किया जाता है। कॉर्पोरेट प्रशासन और कॉर्पोरेट प्रशासन संहिता नैतिक और जवाबदेह कॉर्पोरेट प्रशासन की मांग करती है। कॉर्पोरेट प्रशासन की सर्वोत्तम प्रथाएँ न केवल जनता या शेयरधारकों के लिए बल्कि कंपनी के अस्तित्व के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। कॉर्पोरेट प्रशासन को अपनाने से मूल्य, स्थिरता और दीर्घकालिक लाभ में वृद्धि होगी।

स्रोत – द हिंदू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities