UPSC करंट अफेयर्स हिंदी में
जब UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा की बात आती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि करंट अफेयर्स से अपडेट रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यूपीएससी की तैयारी बहुत कठिन और लम्बे समय तक चलने वाली है, क्योंकि इसका पाठ्यक्रम बड़ा होने के साथ साथ काफी गतिशील भी है , जिसको कवर करना आसान नहीं हैं। इस संपूर्ण पाठ्यक्रम मे करंट अफेयर्स प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में बहुत महत्वपूर्ण होता हैं और इसकी तैयारी के लिए एक विशेष प्रकार की रणनीति तैयार करने की जरूरत होती हैं ,अतः इसके लिए आपको सिविल सेवा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह से समझ लेना आवश्यक हैं। और अगर करंट अफेयर्स की तैयारी सही से हो जाए तो भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में आपकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है। Current Affairs in Hindi पढ़ने के लिए पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल या स्लाइड करें
करंट अफेयर्स
UPSC के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी करते समय क्या याद रखें ?
मात्रा नहीं गुणवत्ता पर हो विशेष ध्यान
- करंट अफेयर्स की तैयारी करते समय याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मात्रा से अधिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
- उम्मीदवारों को जो मूलभूत समस्या है, वह यह है कि वे इस खंड के लिए अधिक से अधिक संसाधनों को जमा करते हैं, जिसका पुनः कवर कर पाना आसान नहीं होता हैं
- अपने अध्ययन की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आपको बुक लिस्ट के साथ साथ करंट अफेयर्स के मुद्दों पर संसाधनों को सीमित करने की जरूरत हैं
- प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ें, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि इस आदत में ज्यादा समय न लगाएं। द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस इंग्लिश मीडियम के लिए और हिंदी में दैनिक जागरण को अच्छा माना जाता है।
बहुत अधिक समय का न करे निवेश
- आपको करंट अफेयर्स के सेक्शन के लिए रोज़ाना 90 मिनट (लगभग) से अधिक का समय न निवेश करें
- अपना समय कम करने और महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकरी प्राप्त करने के लिए आप विभिन्न प्रकार की वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं
- समय कम लगे इसके लिए आपको महत्वपूर्ण बिंदु की नोट्स (बिंदुवार बनते चलाना हैं )
- माह के अंत में किसी एक मैगज़ीन और अपने बनाये गए नोट्स को पड़ने के लिए भी समय सीमा निर्धारित करे
- समय समय पर करंट अफेयर्स का टेस्ट देते रहे
करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण पहलू
- करेंट अफेयर्स की तैयारी में राजनीतिक समाचार का कोई उपयोग नहीं है। अतः समाचार लेख में, आपको किसी मुद्दे की पृष्ठभूमि का ज्ञान प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, इसकी वर्तमान स्थिति, उसके पक्ष और विपक्षों पर विचार करने की आवश्यकता अधिक होती हैं
- करेंट अफेयर्स की तैयारी के दौरान जिस सबसे अच्छा मंत्र का पालन करना चाहिए, वह है रीड एंड रिवाइज।
- रीवीजन सभी स्तरों पर सिविल सेवा की तैयारी की एक अभिन्न रणनीति है। चूंकि करंट अफेयर्स एक बहुत बड़ा खंड है, इसलिए रीवीजन से ही आप इसमें अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं ।
हमारे करंट अफेयर्स सेगमेंट में क्या है?
- करंट अफेयर्स के संबंध में यूथ डेस्टिनेशन की विशेषज्ञ टीम उन सभी सफल रणनीतियों को नियोजित करेगी जो सफल उम्मीदवारों ने लागू की हैं। हमारी टीम आपको प्रासंगिक विषयों के बारे में दैनिक समाचार प्रदान करने के लिए काम कर रही है, जिसमे उस बिंदु के सभी आयामों को एक साथ जोड़ कर माइंडमैप के साथ प्रस्तुत करेगी।
- यूथ डेस्टिनेशन की विशेषज्ञ टीम को एक निर्णायक प्रक्रिया के बाद महत्वपूर्ण विषयों पर प्रासंगिक सामग्री का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है, जिसमे एक विषय के विभिन्न पहलुओं जैसे राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी, पर्यावरण और सांस्कृतिक को अखबार के लेख और संपादकीय का प्रयोग करके उत्पादित करेगी
- हमारी टीम करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण स्रोतों जैसे – द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, पीआईबी, योजना, कुरुक्षेत्र आदि से महत्वपूर्ण मुद्दों को तैयार करेगी।
- एक महीने में सबसे अधिक प्रासंगिक समाचार वस्तुओं से युक्त मासिक संकलन आपको प्रदान किया जायेगा
- हम आपको दैनिक क्विज़ द्वारा पुनरावृत्ति करने के लिए प्रतिदिन 10 प्रश्नों को अपनी वेबसाइट पोस्ट करेगे।
प्रीलिम्स के लिए क्या पढ़ें
- द हिन्दू, इंडियन एक्सप्रेस, मिंट, बिजिनेस लाइन जैसे अखबार पढ़िए।कोशिश करे की एक से अधिक अखबार पढ़े
- मंथली मैगज़ीन्स जैसे यूथ एक्सप्रेस , सिविल सर्विसेज टाइम्स, योजना, एकोनिमिक एंड पोलिटिकल वीकली, फ्रंटलाइन आदि पढ़े ।
- ऑनलाइन साइट्स जैसे यूथ डेस्टिनेशन ,इनसाइट ,आदि को पढ़े ।
प्रीलिम्स के लिए क्या ना पढ़ें
- किसको कौन सा अवार्ड्स मिला। फेमस व्यक्ति, बुक्स के ऑथर कभी मत पढ़िए। यूपीएससी ने दस साल से इनपर कोई सवाल नहीं पूंछा गया ।
मेंस के लिए क्या पढ़ें
प्रीलिम्स के लिए बताये गए सभी टॉपिक्स के साथ
- राज्यसभा की tv डिबेट्स, देश देशांतर जैसे कार्यक्रम देखें
- मंत्रालयों की वेबसाइट्स में जाकर उनकी रिपोर्ट्स पढ़ें
- विभिन्न आयोगों जैसे प्रशासनिक सुधार आयोग, वित्त आयोग, नीति आयोग की रिपोर्ट्स पढ़िए
- UNO, वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ जैसे वैश्विक संगठनों द्वारा जारी जनरल रिपोर्ट्स और रैंकिंग्स का अध्ययन करना चाहिए।
मेंस में क्या ना पढ़ें
- बहुत ज्यादा आंकड़ेबाजी से बचें। कॉन्सेप्ट्स क्लियर करें। तथ्यों को रटें नहीं समझें।
इंटरव्यू के लिए क्या करें
- अपनी हॉबी से जुड़े करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, फेमस व्यक्ति सब पढ़िए
- चालू चैनलों की डिबेट्स भी देखिए।
- कोई भी अखबार मिले तुरंत हेडलाइंस देखिये और उन्हें याद रखिये।