गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स (GOAL) कार्यक्रम
हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय ने गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स (GOAL) कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है।
GOAL कार्यक्रम जनजातीय कार्य मंत्रालय, और फेसबुक इंडिया की संयुक्त पहल है। इसका लक्ष्य डिजिटल मोड के माध्यम से जनजातीय युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करना है।
इसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के 10 लाख युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना, और डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उनके लिए अवसर खोलना है।
यह स्वयं सहायता समूहों और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (TRIFED) से जुड़े परिवारों के लिए उनके उत्पादों की वैश्विक स्तर तक पहुंच बनाने हेतु एक मंच तैयार करेगा।
स्रोत –द हिन्दू