अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा..!!

वो मंजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी..!!

अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं..!!

सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी!