जल सकारात्मक (Water Positive)

जल सकारात्मक (Water Positive)

  • हाल ही में तमिलनाडु में स्थित कामुती सोलर प्लांट जल सकारात्मक की स्थिति मे आ गया है।यह सोलर प्लांट अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
  • कम्पनी ने सोलर प्लांट को जल सकारात्मक बनाने के लिए आस-पास के गाद से भरे हुए तालाबों को साफ कराया और उसमे वर्षा जल संग्रह कर अतिरिक्त जल के संचयन क्षमता का विकास किया ।

जल सकारात्मकता क्या है ?

  • कोई भी कंपनी/संयंत्र को तब जल सकारात्मकता की स्थिति मे कहा जाता है जब वह खपत किए जा रहे जल की तुलना में उससे अधिक पानी का पुनर्चक्रण कर लेती है।
  • एक स्वतंत्र वैश्विक मूल्यांकन और प्रमाणन एजेंसी, DNV के अनुसार, प्लांट ने 52,982 m3 का वाटर क्रेडिट बनाया, जो कि प्लांट द्वारा वर्ष 2020 मे हुए जल की खपत से कहीं ज्यादा है।

कामुती सौर ऊर्जा परियोजना –

  • 648 MW क्षमता वाली कामुती सौर ऊर्जा परियोजना (तमिलनाडु )विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओ मे से एक है। यह तमिलनाडु राज्य में मदुरई से 90 किमी दूर, रामनाथपुरम जिले के कामुथी में स्थित एक फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन है।
  • 648 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तथा 2,500 एकड़ में फैले दुनिया के सबसे बड़े एकल स्थान सौर परियोजनाओं में से एक है। कामुती सौर ऊर्जा संयंत्र में उत्पादित बिजली 2.65 लाख घरों को स्वच्छ हरित बिजली प्रदान करती है।

स्रोत –द हिन्दू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course