वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम
हाल ही में, अटल इनोवेशन मिशन (AIM) द्वारा 22 मातृभाषाओं में नवोन्मेषकों, उद्यमियों को सशक्त बनाने हेतु वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम (Vernacular Innovation Program – VIP) की शुरुआत की गई है
नीति आयोग के अंतर्गत, ‘अटल इनोवेशन मिशन’ का यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जो देश में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को भारत सरकार की 22 अनुसूचित भाषाओं में नवाचार इको-सिस्टम तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगा।
कार्यान्वयन:
- वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम के लिए आवश्यक क्षमता निर्माण को लेकर, एआईएम 22 अनुसूचित भाषाओं में से सभी की पहचान के पश्चात एक वर्नाक्युलर टास्क फोर्स (VTF) को प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
- यह कार्यक्रम भारतीय नवाचार तथा उद्यमिता इको-सिस्टम की यात्रा में एक कदम होगा, यह युवा तथा महत्वाकांक्षी दिमागों में संज्ञानात्मक एवं डिजाइन से संबंधित सोच को मजबूती प्रदान करेगा।
- अटल इनोवेशन मिशन की यह अनूठी पहल, भाषा की बाधाओं को दूर करने और देश के सबसे दूर के क्षेत्रों में इनोवेटरों को सशक्त बनाने में सहायता प्रदान करेगी।
आवश्यकता:
ज्ञातव्य हो कि, 2011 की जनगणना के अनुसार, केवल 10.4 प्रतिशत भारतीय ही अंग्रेजी बोलते हैं, जबकि ज्यादातर अपनी दूसरी, तीसरी या चौथी भाषा के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। केवल 2% भारतीय ही अपनी पहली भाषा के रूप में अंग्रेजी बोलते हैं।
अटल इनोवेशन मिशन
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) का उद्देश्य किसी की भाषा और संस्कृति में सीखने की पहुंच प्रदान करके स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक नवाचार को बढ़ावा देना है।
स्रोत –द हिन्दू