भारत और फ्रांस ‘यूनिफाइड पेमेंट पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान प्रणाली करेंगे साझा
हाल ही में भारत और फ्रांस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान प्रणाली का उपयोग करने के लिए सहमत हो गए हैं । दोनों देशों का यह आपसी सहयोग UPI की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच के विस्तार को दर्शाता है।
अब UPI के माध्यम से भारतीय पर्यटक फ्रांस में रहते हुए भी UPI का उपयोग करके रुपये में भुगतान कर सकते हैं ।
यूनिफाइड पेमेंट पेमेंट इंटरफेस (UPI)
यूनिफाइड पेमेंट पेमेंट इंटरफेस (UPI) 2016 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने लॉन्च किया था। UPI कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन से जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है।
NPCI, भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत RBI तथा भारतीय बैंक संघ की एक पहल है। यह भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए प्रमुख संगठन है।
UPI के अंतर्राष्ट्रीय उपयोग का महत्त्व
यह तीव्र और किफायती विप्रेषण (remittance) सेवाओं को सक्षम करेगा ।
यह लेन-देन के लिए वर्चुअल आई डी का उपयोग करता है। इससे यह अधिक सुरक्षित हो जाता है। इसमें बैंक खाते का विवरण साझा नहीं किया जाता है ।
UPI बिचौलियों को शामिल न करते हुए सीधे लाभार्थी को धनराशि हस्तांतरित करने की सुविधा प्रदान करता है ।
UPI के अंतर्राष्ट्रीय उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम
NPCI ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ओमान, कतर आदि सहित 10 देशों में NRIs को अपने अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर्स से UPI प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति दी है ।
RBI ने G20 देशों के आगंतुकों को भारत यात्रा के दौरान व्यावसायिक भुगतान के लिए UPI का उपयोग करने की अनुमति देने हेतु इसके विस्तार की घोषणा की है।
स्रोत – द हिन्दू बिजनेस