विशिष्ट भूखंड पहचान संख्या (Unique Land Parcel Identification Number: ULPIN)

विशिष्ट भूखंड पहचान संख्या (Unique Land Parcel Identification Number: ULPIN)

हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भूमि शासन सुधारों (Land Governance Reforms) पर एक ई-बुक जारी की है।

यह ई-बुक, ULPIN (विशिष्ट भूखंड पहचान संख्या), राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली (NGDRS) आदि से संबंधित बजट में घोषित भूमि शासन सुधारों से संबंधित है।

ULPIN: इसे “भूमि के लिए आधार संख्या” भी कहा जाता है। यह एक 14-अंकीय पहचान संख्या है। इसके तहत सर्वेक्षण किए गए प्रत्येक भूखंड को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाती है।

इसका उद्देश्य भूमि संबंधी धोखाधड़ी को रोकना है। विशेष रूप से ग्रामीण भारत में, जहां भूमि संबंधी ज्यादातर रिकॉर्ड्स पुराने और विवादित हैं।

राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली (National Generic Document Registration System: NGDRS):

  • यह राज्य की संपत्ति पंजीकरण कानूनों के अनुसार, अनुकूलन में सक्षम एक नागरिक केन्द्रित सॉफ्टवेयर है।
  • इसे ऑनलाइन संपत्ति पंजीकरण, प्रासंगिक दस्तावेजों को अपलोड करने आदि के लिए राज्यों की सहायता करने हेतु डिजाइन किया गया है।

स्रोत हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course