सस्टेनेबल सिटीज इंडिया प्रोग्राम
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किए गए ‘सस्टेनेबल सिटीज इंडिया प्रोग्राम’ (Sustainable Cities India program) पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों के ऊर्जा, परिवहन तथा निर्मित पर्यावरणीय क्षेत्रों में डीकार्बोनाइजेशन समाधान उपलब्ध कराने में एक सक्षम वातावरण का निर्माण करना है।
कार्यान्वयन:
- यह विश्व आर्थिक मंच और NIUA दो वर्षों में पांच से सात भारतीय शहरों के संदर्भ में ‘फोरम की सिटी स्प्रिंट प्रक्रिया’ (Forum’s City Sprint process) तथा समाधान के टूलबॉक्स को डीकार्बोनाइजेशन के लिए अनुकूलित करेंगे।
- सिटी स्प्रिंट प्रक्रिया बहु-क्षेत्रीय, बहु-हितधारक कार्यशालाओं की एक श्रृंखला है, जिसमें विशेष रूप से स्वच्छ विद्युतीकरण व वितरण के माध्यम से डीकार्बोनाइजेशन को सक्षम बनाने के लिए- व्यापार, सरकार और नागरिक समाज के प्रमुखों को शामिल किया जाता है।
- सिटी स्प्रिंट प्रक्रिया, टूलबॉक्स ऑफ़ सॉल्यूशंस का उपयोग करती है ।
- यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें स्वच्छ विद्युतीकरण दक्षता तथा स्मार्ट बुनियादी ढांचे के 200 से अधिक उदाहरण मौजूद हैं ।
- और इसके लिए दुनिया भर के 110 से अधिक शहरों से इमारतों, ऊर्जा प्रणालियों एवं गतिशीलता के मामलों का अध्ययन किया गया है।
स्रोत –द हिन्दू