सोवा वायरस अटैक
हाल ही में भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एक नए मोबाइल बैंकिंग ‘ट्रोजन’ सोवा वायरस (SOVA Virus) के खिलाफ एक विस्तृत सुरक्षा परामर्श जारी किया है।
- भारतीय साइबर स्पेस में फैल रहा SOVA ‘ट्रोजन’ वायरस फिरौती के लिए एक एंड्रॉइड फोन को चुपके से एन्क्रिप्ट करता है।
- एक नया बैंकिंग मैलवेयर ‘SOVA एंड्रॉइड ट्रोजन’ वायरस का उपयोग करने वाले बैंक ग्राहकों को लक्षित कर रहा है। यह वायरस उपयोगकर्ता के नाम और पासवर्ड हासिल करने में सक्षम है।
- यह मैलवेयर क्रोम, अमेज़ॅन और एनएफटी (नॉन-फंगिबल टोकन) प्लेटफॉर्म जैसे वैध एप्लिकेशन के ‘लोगो’ प्रदर्शित करने वाले ‘नकली एंड्रॉइड एप्लिकेशन’ के भीतर खुद को छुपाता है और उपयोगकर्ताओं को इनके लिए ‘इंस्टाल’ करने के लिए भ्रमित करता है।
- जब उपयोगकर्ता नेट बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बैंक खातों तक पहुंचते हैं तो यह मैलवेयर उपयोगकर्ता की जानकारी को चुरा कर लेता है।
- SOVA का यह संस्करण 200 से अधिक मोबाइल एप्लिकेशन को लक्षित कर रहा है और इसके हमलों के परिणामस्वरूप ‘बड़े पैमाने पर’ वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है।
स्रोत – द हिन्दू