स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (SGKC) और इनोवेशन पार्क का शुभारंभ
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (SGKC) और इनोवेशन पार्क का शुभारंभ किया है। पावर ग्रिड द्वारा विद्युत मंत्रालय और राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन (NSGM) के सहयोग से स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (SGKC) की स्थापना की गयी है। इसे फ्रंटियर स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों को प्रस्तुत करने और उनमें प्रगति लाने के लिए स्थापित किया गया है।
SGKC का लक्ष्य निम्नलिखित हेतु वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता के अग्रणी केंद्रों में से एक बनना है:
- स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों से संबंधित नवाचार, उद्यमशीलता और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने हेतु, और विद्युत वितरण क्षेत्रक में क्षमताओं का निर्माण करने हेतु परिकल्पित है।
- वर्चुअल SGKC का शुभारंभ, SGKC के भौतिक सेटअप की डिजिटल उपस्थिति को संभव बनाता है। इसकी आवश्यकता कोविङ-19 वैश्विक महामारी के दौरान महसूस की गई थी।
- राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन (NSGM) की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। इसका उद्देश्य भारत में स्मार्ट ग्रिड की स्थापना में तीव्रता लाना है।
- यह स्मार्ट ग्रिड से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की योजना बनाने और निगरानी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
स्मार्ट ग्रिड के बारे में:
- यह ऑटोमेशन, संचार और आई.टी. प्रणालियों पर आधारित एक इलेक्ट्रिकल ग्रिड है।
- यह उत्पादन से लेकर खपत तक विद्युत के प्रवाह की निगरानी कर सकता है। साथ ही, यह रियल टाइम या नियर रियल टाइम में विद्युत उत्पादन से मेल खाने के लिए लोड को कम या विद्युत के प्रवाह को नियंत्रित कर सकता है।
स्मार्ट ग्रिड के लाभ:
- पारेषण और वितरण (Transmission and Distribution: T&D) संबंधी हानि में कमी,
- पीक लोड के दौरान प्रबंधन में सहायक,
- सेवा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक,
- विश्वसनीयता बढ़ाने में सहायक,
- परिसंपत्तियों के बेहतर प्रबंधन में सहायक,
- नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण में सहायक,
- रियल टाइम आधारित निगरानी में सहायक,
- विद्युत की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने में सहायक, आदि।
स्रोत – द हिन्दू