स्ट्रेटेजिक इंटरवेंशंस फॉर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजीशन (SIGHT) कार्यक्रम
हाल ही में स्ट्रेटेजिक इंटरवेंशंस फॉर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजीशन (SIGHT) कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
SIGHT राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का एक उप-घटक है। SIGHT का लक्ष्य इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण आधार (घटक -I) और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन केंद्रों (घटक – II) को स्थापित करना है।
हाइड्रोजन स्वच्छ – दहन वाला ईंधन है। इसके दहन से उप-उत्पाद के रूप में जल प्राप्त होता है। हाइड्रोजन का उत्पादन इलेक्ट्रोलाइजर की मदद से किया जाता है ।
इलेक्ट्रोलिसिस (विद्युत अपघटन), बिजली का उपयोग करके जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करने की प्रक्रिया है । सामान्यत: इलेक्ट्रोलिसिस के लिए, PEM (प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन) का उपयोग किया जाता है ।
SIGHT कार्यक्रम को ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन में तेजी लाने, प्रौद्योगिकी विकास करने और लागत में कमी लाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है ।
इस कार्यक्रम के लिए कुल वित्तीय प्रोत्साहन 17,490 करोड़ रुपये है। सरकारी उपक्रम भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI ) इस कार्यक्रम की कार्यान्वयन एजेंसी है । भारत की विकार्बनीकरण रणनीति के तहत, जनवरी 2023 में राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी गई थी । इसका एक अन्य घटक स्ट्रैटेजिक हाइड्रोजन इनोवेशन पार्टनरशिप (SHIP ) है । यह अनुसंधान और विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी फ्रेमवर्क को बढ़ावा देता है ।
राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- वर्ष 2030 तक 5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करना;
- भारत को विश्व में ग्रीन हाइड्रोजन का अग्रणी उत्पादक और आपूर्तिकर्ता देश बनाना;
- देश में रोजगार और आर्थिक विकास के अवसर पैदा करना;
- ग्रीन हाइड्रोजन में और अधिक विकास के लिए भारत में अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का समर्थन करना आदि ।
स्रोत – द हिन्दू