साइड–चैनल अटैक(Side-Channel Attacks: SCAs)
हाल ही में भारतीय शोधकर्ताओं ने IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों पर साइङ–चैनल अटैक्स (SCA) को रोकने के लिए एक निम्न ऊर्जा खपत वाली सुरक्षा चिप का निर्माण किया है।
- SCA का उद्देश्य सिस्टम की टाइमिंग संबंधी सूचना, बिजली की खपत और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लीक जैसी चीजों को मापकर क्रिप्टोग्राफिक कीज़, प्रोप्राइट्री मशीन लर्निंग मॉडल और पैरामीटर जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करना है।
- इन्हें साइडबार अटैक या इम्प्लीमेंटेशन अटैक के रूप में भी जाना जाता है। सामान्यतया इनका पता लगाना और उनसे बचाव करना कठिन होता है।
SCAs के प्रकार: टाइमिंग अटैक, इलेक्टोमैग्नेटिक (EM) अटैक, एकॉस्टिक, पावर, ऑप्टिकल, मेमोरी कैश, हार्डवेयर संबंधी कामियां।
स्रोत –द हिन्दू