सेंगे ज्वालामुखी में उदगार

सेंगे ज्वालामुखी में उदगार

  • हाल ही में इक्वाडोर के सेंगे ज्वालामुखी में काफी भयंकर विस्फोट हुआ है। इक्वाडोर स्थित संगे ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद इससे निकले राख के बादल आकाश में 8,500 मीटर (लगभग 28, 890 फीट) की ऊँचाई तक पहुँच गए।
  • हवाई द्वीप समूह में स्थित दुनिया के सबसे विशाल ज्‍वालामुखी मौना लोआ (Mauna Loa) में भी हलचल काफी बढ़ गयी है। इसने धीरे-धीरे धधकना शुरू कर दिया है अतः वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कभी भी इस ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हो सकता है।

सेंगे ज्वालामुखी(Sangay Volcano)

  • संगे ज्वालामुखी इक्वाडोर मे स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है । यह विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इस ज्वालामुखी का निर्माण नाज्का प्लेट और दक्षिण अमेरिकी प्लेट के अभिसरण के परिणामस्वरूप हुआ है।
  • यह एंडीज़ के उत्तरी ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित सबसे दक्षिणी मिश्रित ज्वालामुखी (लावा और राख की वैकल्पिक परतों से बना ज्वालामुखी) है।
  • इसकी ऊँचाई 5230 मीटर है।
  • यहा संगे राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) भी अवस्थित है।

मौना लोआ ज्वालामुखी (Mauna Loa Volcano)

  • मौना लोआ ज्वालामुखी हवाई द्वीप समूह में अवस्थित है ।  यह दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

ज्वालामुखी के बारे में

  • ज्वालामुखी भूपटल पर स्थित वह प्राकृतिक छेद या दरार है जिससे होकर पृथ्वी के अन्दर का पिघला पदार्थ, गैस या भाप, राख इत्यादि बाहर निकलते हैं.। पृथ्वी के अन्दर का पिघला पदार्थ मैग्मा कहलाता है जब यह मैग्मा पृथ्वी की सतह पर आता है तब भूराल या लावा (Lava) कहलाता है।

ज्वालामुखी के प्रकार

सामान्य प्रकार से ज्वालामुखी का वर्गीकरण इस प्रकार किया जाता है

  1. सक्रिय या जाग्रत (Active)
  2. सुषुप्त या निद्रित (Dormant)
  3. मृत (Extinct)
  • सक्रिय ज्वालामुखी-इन  ज्वालामुखीयों मे समय- समय पर विस्फोट होता रहता है। कुछ प्रमुख  सक्रिय ज्वालामुखी – हवाई द्वीप का मौना लोआ, सिसली का एटना और स्ट्राम्बोली, इक्वेडोर का कोटोपैक्सी, अंडमान और निकोबार का बैरन द्वीप ज्वालामुखी एवं फिलीपींस का ताल ज्वालामुखी इत्यादि ।
  • सुषुप्त ज्वालामुखी– ये ज्वालामुखी वर्षों से शांत पड़े होते हैं लेकिन उनमें कभी भी ज्वालामुखी विस्फोट होने की संभावना रहती है।संसार के  प्रमुख निष्क्रिय ज्वालामुखी -इटली का विसूवियस, जापान का फ्यूजीयामा, इंडोनेशिया का क्राकाटोआ एवं अंडमान और निकोबार का नारकोंडम ज्वालामुखी इत्यादि ।
  • मृत ज्वालामुखी– ऐसे ज्वालामुखी कई युगो से शांत है एवं उनमें विस्फोट होना बंद हो गया है और अब विस्फोट होने कि संभावना भी नहीं है । कुछ प्रमुख मृत ज्वालामुखी – म्यांमार का पोपा, अफ्रीका का किलिमंजारो, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो, हवाई द्वीप का मोंनाको, ईरान का कोह सुल्तान इत्यादि ।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course