सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि
- प्रधानमंत्री ने 15 दिसंबर को भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को बंबई में हुई थी ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में
- सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। वे 15 अगस्त, 1947 से लेकर 15 दिसम्बर, 1950 तक देश के पहले गृह मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री रहे।
- इन्होंने समाज सुधार के क्षेत्र में शराब के सेवन, छुआछूत, जातिगत भेदभाव और महिला उत्थान के लिये व्यापक स्तर पर काम किया।
- साथ ही राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के साथ 1918 में खेड़ा सत्याग्रह और1928 में बारदोली सत्याग्रह किसान हितों को के लिए काम किया है।
- बारदोली की महिलाओं ने ही वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि दी थी
- सरदार पटेल को आधुनिक अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना करने हेतु ‘भारतीय सिविल सेवकों के संरक्षक संत’ के रूप में भी जाना जाता है।
- वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
- हैदराबाद को भारत में शामिल करने में उनकी भूमिका काफी अहम थी।
उन्होंने भारतीय संविधान सभा की विभिन्न समितियों का नेतृत्त्व किया–
- मौलिक अधिकारों पर सलाहकार समिति।
- अल्पसंख्यकों और जनजातीय व बहिष्कृत क्षेत्रों पर समिति।
- प्रांतीय संविधान समिति।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
- सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है।इसका उद्घाटन उनकी 143वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर, 2018 को किया गया था ।
- जनवरी 2020 में इसे शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation- SCO) के आठ अजूबों में शामिल किया गया था।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस