हाल ही में, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायतार्थ एक ‘सीनियरकेयर एजिंग ग्रोथ इंजन’ पहल (Seniorcare Aging Growth Engine- SAGE) पहल और SAGE पोर्टल को लॉन्च किया है।
- SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल संबंधी उत्पादों और सेवाओं के लिए “वन-स्टॉप’ केंद्र होगा।
- इस पोर्टल के तहत चुने गए स्टार्ट-अप स्वास्थ्य, यात्रा, वित्त, कानूनी, आवास, भोजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्ग व्यक्तियों को नए अभिनव उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेंगे।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, इस योजना के लिए एक सूत्रधार के रूप में कार्य करेगा।प्रत्येक चयनित स्टार्ट-अप को एकमुश्त इक्विटी के रूप में रु.1 करोड़ तक की निधि प्रदान की जाएगी।
स्रोत: पीआईबी