क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संरचना (Regional Anti-Terrorist Structure: RATS)
हाल ही में भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संस्था-RATS की बैठक की मेजबानी कर रहा है।
क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संरचना (RATS) आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से निपटने के लिए SCO सदस्य देशों के सक्षम निकायों के बीच समन्वय एवं वार्ता का समर्थन करती है।
इसके अंतर्गत वार्षिक संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास, सीमा पर तैनात बलों के बीच वार्ता आदि के आयोजन के माध्यम से सदस्य देशों की आतंकवाद-रोधी क्षमता विकसित की जा रही है।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
- ‘SCO’ को वर्ष 2001 में शंघाई में स्थापित किया गया था। यह एक स्थायी अंतर-सरकारी राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है।
- ‘SCO’ के सदस्य देशों में रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्वेकिस्तान शामिल हैं।
स्रोत –द हिन्दू