राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा/RUSA)
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) योजना को 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी प्रदान की है।
रूसा योजना के बारे में
- यह वर्ष 2013 में शुरू की गई एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
- यह योजना पात्र राज्य उच्चतर शिक्षण संस्थानों को रणनीतिक वित्तपोषण प्रदान करने पर केंद्रित है।
- नए चरण के तहत, रूसा का उद्देश्य सुविधा से वंचित क्षेत्रों, अपेक्षाकृत कम सुविधा प्राप्त क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाना है। इसके अंतर्गत दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों; वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों; आकांक्षी जिले; टियर-2 शहर आदि शामिल हैं।
- नए चरण को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कुछ सिफारिशों को लागू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- यह योजना लैंगिक समावेशन, समानता संबंधी पहल, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (CT), व्यावसायिक शिक्षा और कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की संभावना बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों का समर्थन करेगी।
- इसके तहत भारतीय भाषाओं में सीखने-सिखाने सहित विभिन्न गतिविधियों के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इससे मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को मजबूती प्रदान की जा सकेगी।
स्रोत –द हिन्दू