HADR पर क्वाड साझेदारी के लिए दिशा–निर्देशों पर हस्ताक्षर
हाल ही में क्वाड देशों ने “हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) पर क्वाड साझेदारी के लिए दिशा-निर्देशों” पर हस्ताक्षर किए हैं ।
- इस साझेदारी का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद सुभेद्यताओं को देखते हुए जरूरी कदम उठाना है। इसके अलावा, ये दिशा-निर्देश क्वाड भागीदारों के लिए इस क्षेत्र में उनकी आपदा-रोधी कार्रवाइयों के समन्वय हेतु एक समर्पित ढांचे के रूप में भी कार्य करेंगे।
- ये दिशा-निर्देश HADR परिचालन के लिए उनके संसाधनों और भौतिक क्षमताओं, अंतर-संचालनीयता तथा परिचालन संबंधी तालमेल में वृद्धि करेंगे।
- ऑपरेशन संबंधी कार्रवाई मानवता, तटस्थता और निष्पक्षता के मूल सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होगी। इन मूल सिद्धांतों का उल्लेख मानवीय सहायता के प्रावधानों पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प 46/182 में किया गया है।
- दिशा-निर्देशों में लैंगिक शोषण, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न से निपटने में लापरवाही के प्रति जीरो टॉलरेंस का आह्वान किया गया है।
क्वाड समूह
- क्वाड- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है।
- सभी चारों राष्ट्र लोकतांत्रिक होने के कारण इनकी एक सामान आधारभूमि हैं और निर्बाध समुद्री व्यापार और सुरक्षा के साझा हित का भी समर्थन करते हैं।
- इसका उद्देश्य “मुक्त, स्पष्ट और समृद्ध” इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करना तथा उसका समर्थन करना है।
- क्वाड का विचार पहली बार वर्ष 2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रखा था। हालाँकि यह विचार आगे विकसित नहीं हो सका, क्योंकि चीन के ऑस्ट्रेलिया पर दबाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने स्वयं को इससे दूर कर लिया।
- अंतत: वर्ष 2017 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान ने एक साथ आकर इस “चतुर्भुज” गठबंधन का गठन किया।
क्वाड के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
- एक नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था की स्थापना करना,
- नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना और
- एक उदार व्यापार प्रणाली की स्थापना करना।
इसे समुद्री लोकतंत्रों का गठबंधन माना जाता है। इस मंच के सभी सदस्य बैठकों, कभी-कभी आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलनों, सूचनाओं के आदान-प्रदान और सैन्य अभ्यासों द्वारा इसे सक्रिय रखे हुए हैं।
क्वाड, भारत के लिए कोई सैन्य गठबंधन नहीं है। यह मानवीय सहायता और तस्करी रोधी कार्रवाई के लिए एक बहुपक्षीय सहयोग है।
स्रोत –द हिन्दू