प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB)

प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB)

  • हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB) शुरू करने का सुझाव दिया है।
  • उच्चतम न्यायालय राजस्थान और गुजरात में भूमि के ऊपर विद्युत पारेषण तारों से ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की रक्षा के लिए उपाय किए जाने संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
  • इसी सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने प्रोजेक्ट टाइगर की तर्ज पर प्रोजेक्ट GIB का विचार प्रस्तुत किया है।
  • इससे पहले अप्रैल 2021 में उच्चतम न्यायालय ने उपर्युक्त दोनों राज्यों की बिजली कंपनियों को हाई टेंशन बिजली की तारों को भूमिगत करने का आदेश दिया था।
  • ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ को किसी एक प्रजाति के लिए शुरू किए गए विश्व के सबसे सफल संरक्षण कार्यक्रमों में से एक माना जाता है।
  • भारत में प्रजाति – विशेष अन्य परियोजनाओं में प्रोजेक्ट एलीफैंट, प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड, एशियाई शेर संरक्षण परियोजना, प्रोजेक्ट डॉल्फिन आदि शामिल हैं।

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण) के बारे में

  • इसके पर्यावासों में शुष्क और अर्ध-शुष्क घासभूमियां, कंटीली झाड़ियों वाला खुला क्षेत्र, लंबी घासों से युक्त कृषि क्षेत्र आदि शामिल हैं। यह पक्षी सिंचित क्षेत्रों में जाने से बचता है
  • राजस्थान में इसकी संख्या सर्वाधिक है। यह भारतीय उपमहाद्वीप की स्थानिक (एंडेमिक) प्रजाति है।
  • महत्वपूर्ण स्थल हैं: डेजर्ट नेशनल पार्क अभयारण्य ( राजस्थान), नलिया (गुजरात), वरोरा (महाराष्ट्र), बेल्लारी (कर्नाटक) आदि ।
  • ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB) को IUCN लाल सूची में क्रिटिकली इंडेजर्ड घोषित किया गया है ।

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड निम्नलिखित वजहों से खतरों का सामना कर रहा है:

  • शिकार,पर्यावास स्थलों का नुकसान,’हरियाली’ से जुड़ी परियोजनाएं, जो शुष्क घासभूमियों को वन क्षेत्रों में बदल रही हैं,
  • परमक्षियों द्वारा ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के अंडों का शिकार आदि ।
  • यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संचालित ‘वन्यजीव पर्यावासों के एकीकृत विकास के तहत रिकवरी कार्यक्रम की प्रजातियों में शामिल है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course