संयुक्त राष्ट्र–ऊर्जा ने वर्ष 2025 के लिए कार्य योजना (Plan of Action) आरंभ की है
संयुक्त राष्ट्र-ऊर्जा (UN-Energy) ने यह कार्य योजना वैश्विक ऊर्जा संकट और बिगड़ते जलवायु आपात को देखते हुए शुरू की है।
यह योजना स्वच्छ, सभी के लिए सस्ती ऊर्जा और शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक व्यापक कार्रवाई एवं समर्थन को प्रेरित करने हेतु एक बड़ा कदम है।
एक एनर्जी कॉम्पैक्ट एक्शन नेटवर्क भी लॉन्च किया गया है। यह उन सरकारों और व्यवसायों के साथ अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों के लिए समर्थन की मांग करने वाली सरकारों का मिलान करेगा, जिन्होंने पहले ही सहायता में $600 बिलियन से अधिक का वादा किया है।
संयुक्त राष्ट्र–ऊर्जा
- संयुक्त राष्ट्र-ऊर्जा वास्तव में ऊर्जा के क्षेत्र में अंतर-एजेंसी सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक तंत्र है।
- इसका उद्देश्य SDG-7 लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अंतर्विषयक प्रतिक्रिया में सुंसगता को बढ़ावा देना है। यह प्रोत्साहन सतत विकास हेतु एजेंडा 2030 और जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के समर्थन में दिया जायेगा।
- SDG-7 का उद्देश्य ‘सभी के लिए वहनीय, विश्वसनीय, सतत और आधुनिक ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करना है।
वर्ष 2025 के महत्वाकांक्षी लक्ष्य –
- विद्युत तक 500 मिलियन अधिक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो गयी हो
- वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता में वार्षिक निवेश को दोगुना करना
- स्वच्छ खाना पकाने वाले साधनों तक 1 अरब अधिक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो गयी हो
- वर्ष 2021 के बाद कोयला ऊर्जा आधारित किसी प्रकार की नयी योजना का निर्माण नहीं
- विद्युत तक पहुंच सुनिश्चित करने में वार्षिक निवेश 35 अरब डॉलर तथा स्वच्छ खाना पकाने वाले साधनों तक पहुंच में वार्षिक निवेश 25 अरब डॉलर तक हो
- जीवाश्म ईंधन उपभोग सब्सिडियों को नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता की ओर पुनर्निर्देशित करना
- वैश्विक स्तर पर आधुनिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 100% की वृद्धि
- नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता क्षेत्र में 30 मिलियन रोजगारों का सृजन करना
स्रोत –द हिन्दू