एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP)
हाल ही में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) पहल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सम्मेलन का आयोजन किया है।
ODOP को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाना था।
प्रत्येक जिले की वास्तविक क्षमता को प्राप्त करने के लिए इसे पूरे भारत में अपनाया जा रहा है।
परिचालन की दृष्टि से इसका विलय ‘निर्यात हब के रूप में जिला’ पहल के साथ कर दिया गया है। निर्यात हब पहल को विदेशव्यापार महानिदेशालय कार्यान्वित कर रहा है।
स्रोत –द हिन्दू