ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का बीटा परीक्षण लॉन्च
हाल ही में बेंगलुरु में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का बीटा परीक्षण लॉन्च किया गया है ।
बीटा परीक्षण का उद्देश्य उपभोक्ताओं को पहली बार ONDC का अनुभव प्रदान करना है। साथ ही, अखिल भारतीय स्तर पर इस सेवा को शुरू करने से पहले उनसे फीडबैक लेना है।
- ONDC विश्व स्तर पर अपनी तरह की प्रथम पहल है। इसे उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने शुरू किया है।
- इसका उद्देश्य डिजिटल एकाधिकार को नियंत्रित करना और खरीदारों व विक्रेताओं के लिए उद्योग को अधिक समावेशी बनाना है।
- ONDC मौजूदा प्लेटफॉर्म-केंद्रित डिजिटल कॉमर्स मॉडल से कहीं आगे की सोच है। मौजूदा मॉडल में खरीदार और विक्रेता को डिजिटल रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और व्यापारिक लेनदेन के लिए एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग करना होता है।
- वहीं ONDC के तहत, उदाहरण के तौर पर अमेज़न पर पंजीकृत एक खरीदार सीधे फ्लिपकार्ट पर विक्रेता से सामान खरीद सकता है।
- यह ओपन सोर्स पद्धति पर विकसित ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देता है। यह ओपन स्पेसिफिकेशंस और नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।
- यह किसी विशेष प्लेटफॉर्म से स्वतंत्र होता है। इसे वर्ष 2021 में निजी क्षेत्र की एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में निगमित किया गया था।
- ONDC परियोजना को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) परियोजना के समान तैयार किया गया है। ONDC पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने का कार्य भारतीय गुणवत्ता परिषद को सौंपा गया ।
ONDC पहल का महत्व–
- यह डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र का बड़े पैमाने पर लोकतंत्रीकरण करता है।
- यह विक्रेताओं तक (विशेष रूप से किराना स्टोर मालिकों तक) व्यापक पहुंच प्रदान करता है। साथ ही, उपभोक्ताओं तक अधिक पहुंच सुनिश्चित करता है।
स्रोत – द हिन्दू