NHAI द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी पहली संधारणीयता रिपोर्ट जारी

NHAI द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी पहली संधारणीयता रिपोर्ट जारी

हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी पहली संधारणीयता रिपोर्ट (Sustainability Report) जारी की है।

संधारणीयता रिपोर्ट में NHAI की शासी – संरचना, इसके हितधारक, पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व पहलें  शामिल हैं।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष

NHAI की ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन तीव्रता में वित्त वर्ष 2020-21 में 9.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2021-22 में 2 प्रतिशत की क्रमिक कमी दर्ज की गई है ।

NHAI राजमार्गों के निर्माण के लिए पुनर्चक्रित सामग्रियों का उपयोग कर रहा है। इनमें पुनर्चक्रित डामर (Asphalt ) और पुनर्चक्रित एग्रीगेट्स शामिल हैं।

पुनर्चक्रित डामर सड़क निर्माण में इस्तेमाल पुनर्संसाधित सामग्रियां हैं। इनमें डामर और अन्य सहायक सामग्रियां शामिल होती हैं ।

पुनर्चक्रित एग्रीगेट्स में निर्माण कार्यों के मलबे से प्राप्त सीमेंटयुक्त कंक्रीट या सड़क निर्माण में

पुनर्चक्रित एग्रीगेट्स में निर्माण कार्यों के मलबे से प्राप्त सीमेंटयुक्त कंक्रीट या सड़क निर्माण में इस्तेमाल डामर शामिल होते हैं।

NHAI ने संधारणीयता सुनिश्चित करने और ग्रीन हाउस गैस व कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सड़क निर्माण में कुछ सामग्रियों का उपयोग बढ़ाया है।

इनमें निम्नलिखित शामिल हैं

फ्लाई ऐश, जो कोयले के दहन से प्राप्त उप-उत्पाद है;

गर्म बिटुमिनस मिश्रण में प्लास्टिक अपशिष्ट;

स्टील स्लैग, जो इस्पात के निर्माण से प्राप्त उप-उत्पाद है;

लैंडफिल साइट से प्राप्त अक्रिय – सामग्रियां (Inert materials), जो न तो रासायनिक रूप से और न ही जैविक रूप से प्रतिक्रियाशील होती हैं;

कॉयर / जूट जैसी जियो- सिंथेटिक सामग्रियां;

कोल्ड एस्फाल्ट मिक्स, जो बिना गर्म की हुई खनिज सामग्रियां हैं । इन्हें या तो बिटुमेन या फोमयुक्त बिटुमेन के साथ मिलाकर बनाया जाता है;

कॉपर स्लैग, जो कॉपर स्मेल्टिंग का एक उप-उत्पाद है ।

NHAI के बारे में

NHAI की स्थापना NHAI अधिनियम, 1988 के तहत की गई थी । यह संस्था पूरे भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है ।

यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की एक नोडल एजेंसी है । इसे राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य सौंपा गया है ।

स्टील स्लैग

स्टील स्लैग का उत्पादन इस्पात बनाने वाली भट्टियों में पिघले हुए इस्पात को शेष अशुद्धियों से अलग करने के क्रम में होता है।

डामर सामग्री में स्टील स्लैग भी शामिल होता है । यह इस्पात और लोहे की उत्पादन प्रक्रियाओं से प्राप्त एक उप-उत्पाद है।

इसका उपयोग कई गतिविधियों में किया जा सकता है, जैसे-निर्माण कार्यों और सड़क (समतल ) बनाने में,कृषि क्षेत्र में (मृदा की अम्लीयता को कम करने कीक्षमता के कारण),पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट का निर्माण करने में आदि

स्रोत – पी.आई.बी. 

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course