भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)

हाल ही में भारत सरकार भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) को आरंभ करने की योजना बना रही है।

इसका उद्देश्य नए वाहनों की सुरक्षा की जांच करना है। साथ ही, वैश्विक रेटिंग के अनुसार सुरक्षा और मजबूती की गुणवत्ता के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान करना है।

अब सड़क सुरक्षा के लिए भारत के अपने सुरक्षा मानक और वाहनों की अपनी सुरक्षा रेटिंग होगी।

अन्य प्रस्तावित योजनाएं:

  • आठ व्यक्तियों तक के बैठने की क्षमता वाली सभी कारों के लिए छह एयरबैग अनिवार्य होंगे।
  • थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) आदि जैसी विशेषताएं को अनिवार्य बनाया जाएगा।
  • लेन बदलने संबंधी चेतावनी प्रणाली (lane departure warning system) को अनिवार्य किया जाएगा।
  • खतरनाक वस्तुओं के परिवहन के लिए मानदंड निर्धारित किए जाएंगे। साथ ही, ऐसी वस्तुओं की परिवहन योग्य मात्रा को यूरोपीय विनियमों के अनुरूप निर्धारित भी किया जाएगा।
  • प्रति वर्ष लगभग 1.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इससे सकल घरेलू उत्पाद में 3.1 प्रतिशत की हानि होती है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करना है।

सड़क सुरक्षा के लिए की गई अन्य पहले:

  • एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस बनाया गया है।
  • दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाने वाले नेक व्यक्तियों (Good Samaritan) हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
  • मोटर वाहन दुर्घटना कोष और गोल्डन आवर (दुर्घटना के बाद एक घंटे तक की समयावधि) के दौरान कैशलेस उपचार की सुविधा आरंभ की गई है।
  • मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 में स्क्रैपिंग नीति, वाहन रिकॉल प्रणाली आदि से संबंधित प्रावधान किए गए हैं।
  • दुर्घटना संभावित खतरनाक क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान की जा रही है और उनमें आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं। साथ ही, सड़क सुरक्षा ऑडिट भी किए जा रहे हैं।

स्रोत द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course