रोबोटिक्स के लिए राष्ट्रीय रणनीति (एनएसआर)

Share with Your Friends

रोबोटिक्स के लिए राष्ट्रीय रणनीति (एनएसआर)

हाल ही में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने “रोबोटिक्स के लिए राष्ट्रीय रणनीति” (एनएसआर) का एक मसौदा जारी किया है ।

इसका उद्देश्य रोबोटिक प्रौद्योगिकी के नवाचार चक्र को मजबूत करना और 2030 तक रोबोटिक्स में भारत को  वैश्विक रोबोटिक्स लीडर के रूप में स्थापित करना है।

यह मेक इन इंडिया 2.0 योजना के अनुरूप है। इसमें रोबोटिक्स को मुख्य उप-क्षेत्रक के रूप में शामिल किया गया है। इस रणनीति के लिए ‘सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ कार्यान्वयन एजेंसी होगी । कार्यान्वयन के लिए दो स्तरीय संस्थागत ढांचा होगा।

राष्ट्रीय रोबोटिक्स रणनीति के अनुसार रोबोट्स का वर्गीकरण: औद्योगिक रोबोट, सर्विस रोबोट और चिकित्सा रोबोट ।

रोबोटिक्स ऑटोमेशन ( स्वचालन) को प्राथमिकता देने के लिए रणनीति हेतु निम्नलिखित चार मुख्य क्षेत्रों की पहचान की गई है:

  • विनिर्माण : लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग ऑटोमेशन, प्रक्रिया को सुगम बनाना आदि ।
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवा: सर्जिकल रोबोट, टेलीमेडिसिन क्षेत्र आदि ।
  • कृषि: फसल की देखभाल, शाकनाशियों की स्पॉट स्प्रेइंग में आदि।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा: लड़ाकू रोबोट, लैंडमाइंस का पता लगाना आदि ।

मौजूदा चुनौतियां:

  • रोबोटिक्स तकनीक को अपनाने की गति संतोषजनक नहीं है,
  • भारत में रोबोटिक्स क्षेत्र में पर्याप्त कौशल उपलब्ध नहीं है,
  • अलग-अलग क्षेत्रों के बीच सहयोग का अभाव है,
  • नैतिकता संबंधी चिंताएं भी हैं, जैसे कि निजता का उल्लंघन,
  • रोबोटिक्स क्षेत्र के लिए अलग से कोई कानून नहीं आदि ।

सिफारिशें:

  • रोबोटिक्स नवाचार इकाई के नेतृत्व में मजबूत विनियामक ढांचा निर्मित किया जाना चाहिए ।
  • अटल टिंकरिंग लैब्स जैसी शैक्षणिक पहल को बढ़ावा देना।
  • “मेक इन इंडिया” के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी कंपनियों को प्रोत्साहित करें। इस क्षेत्र में भी सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता है।
  • इसमें निजी क्षेत्र के ऐसे भागीदारों को शामिल किया जाना चाहिए, जिन्होंने प्रयोग के तौर पर अपने डिजाइन या प्रोटोटाइप तैयार किए हैं।
  • विनियामक सैंडबॉक्स सुनिश्चित करने चाहिए। साथ ही, रोबोटिक्स औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने चाहिए।
  • स्टार्ट-अप्स को सलाहकारी समर्थन देने की जरूरत है। इसके अलावा, उच्चतर शिक्षण संस्थानों की अनुसंधान क्षमता का भी उपयोग किया जाना चाहिए।

भारत में रोबोटिक्स:

  • वर्ष 2022 की विश्व रोबोटिक्स रिपोर्ट के अनुसार, रोबोट की वार्षिक औद्योगिक स्थापना के मामले में भारत विश्व स्तर पर 10वें स्थान पर है ।
  • भारत में परिचालनरत औद्योगिक रोबोट्स स्टॉक 2016 और 2021 के बीच दोगुने से अधिक हो गया है।

स्रोत – बिजनेस स्टैण्डर्ड

Download Our App

More Current Affairs

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

UPSC IAS Best Online Classes & Course At Very Affordable price

Register now

Youth Destination Icon