स्किल्स इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की पहल
हाल ही में रोजगार परक कौशल पर अध्यापन के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा
यह स्किल्स इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की पहल है।
इस पहल में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, MIT आदि जैसे विदेशी विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाएगा।
इस पहल के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रोजगारपरक कौशल प्रदान करना। इससे दुनिया भर में कुशल पेशेवरों की अधिक मांग को पूरा किया जा सकेगा।
- छोटे शहरों के छात्रों को सब्सिडी दरों पर अंतर्राष्ट्रीय रोजगारपरक कार्यक्रमों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना। इससे मजबूत कुशल कार्यबल का निर्माण हो सकेगा।
- पूंजी आकर्षित करना। बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अब ‘चीन-प्लस-वन’ रणनीति के तहत भारत में अपना बेस स्थापित करने पर विचार कर रही हैं।
‘चीन-प्लस-वन’ एक ऐसी रणनीति है, जिसके तहत कंपनियां केवल चीन में निवेश करने से बच रही हैं। वे अपने व्यवसायों का अन्य देशों में भी विस्तार कर इनमें विविधता ला रही हैं।
वर्ष 2020 में, भारतीय कंपनियों ने कौशल में कमी को अपने व्यवसाय के सम्मुख सबसे बड़ी बाधा के रूप में पहचाना था। यह उनके द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों का 34% है। वर्ष 2022 में यह दर बढ़कर 60% हो गई है।
युवा केंद्रित कौशल विकास पहलें–
- NSDC के माध्यम सेः पीएम कौशल विकास योजना, पीएम कौशल केंद्र, भारत अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र आदि शुरू किए गए हैं।
- प्रशिक्षण महानिदेशालय के माध्यम से शिल्पकार प्रशिक्षण योजना, प्रशिक्षुता प्रशिक्षण, IIT के उन्नयन की योजना आदि प्रमुख पहलें हैं।
- अन्यः कौशल ऋण योजना, भारतीय कौशल संस्थान आदि शुरू किए गए हैं।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। इसकी स्थापना 31 जुलाई, 2008 को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 (कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अनुरूप) के तहत की गई थी।
- NSDC की स्थापना वित्त मंत्रालय ने सरकारी निजी भागीदारी (Public Private Partnership- PPP) मॉडल के रूप में की थी।
- यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालयके अधीन काम करता है।
- NSDC का उद्देश्य बड़े, गुणवत्ता और लाभ के लिये व्यावसायिक संस्थानों के निर्माण को प्रोत्साहित कर कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने वाले उद्यम, कंपनियों और संगठनों को धन प्रदान करके कौशल विकास में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
- NSDC देश में कौशल प्रशिक्षण के लिये कार्यान्वयन एजेंसी है।
स्रोत – द हिन्दू