नासा का डार्ट (Dart) (डबल एस्टोराइड रीडायरेक्सन रेस्ट) मिशन

नासा का डार्ट (Dart) (डबल एस्टोराइड रीडायरेक्सन रेस्ट) मिशन

हाल ही में नासा का डार्ट मिशन काअंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस से टकराने वाला है।

इस यान को वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया था। यह एक कम लागत वाला अंतरिक्ष यान है। इसका वजन लगभग 610 किलोग्राम है।

NASA Dart (Double Asteroid Redirection Test)

  • यह एक आत्मघाती मिशन है। इसमें अंतरिक्ष यान पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।
  • विदित हो कि डिमोर्फोस, ‘डिडिमोस’ नामक एक बड़े क्षुद्रग्रह की परिक्रमा करता है।
  • यह मिशन ग्रहों की रक्षा प्रणाली की “गतिज प्रभावक’ विधि का परीक्षण करने वाला पहला मिशन होगा। इसमें उन क्षुद्रग्रहों के प्रक्षेपवक्र (trajectory) को बदलना शामिल है, जो पृथ्वी से दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा उत्पन्न करते हैं। ऐसा उनमें एक उच्च गति वाले अंतरिक्ष यान को टकराकर किया जाता है।
  • यह ऑप्टिकल नेविगेशन के लिए डिडिमोस टोही और क्षद्रग्रह कैमरा (DRACO) नामक उपकरण के माध्यम से डबल-स्टेरॉयड सिस्टम की इमेज को साझा करेगा।
  • यह एक छोटे से उपग्रह या क्यूबसैट (CubeSat) को भी साथ ले गया है। इसका नाम लिसियाक्यूब/LICIACube (क्षुद्रग्रहों की इमेजिंग के लिए लाइट इतालवी क्यूबसैट) है। ये छोटा यान टक्कर के बाद की तस्वीरें वापस पृथ्वी पर भेजेगा।

स्रोत द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course