नासा का आर्टेमिस (ARTEMIS) मिशन
हाल ही में नासा ने आर्टेमिस (ARTEMIS) मिशन के तहत एस्ट्रोनॉट मून लैंडर प्लान पर अपडेट प्रदान किया है ।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा/NASA) ने अपने आर्टेमिस- मून मिशन की टेस्टिंग के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर में एक लॉन्चपैड तैयार किया है। इसकी टेस्टिंग संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर की जाएगी।
“आर्टेमिस” का पूरा नाम है- “सूर्य के साथ चंद्रमा की परस्पर क्रिया का त्वरण, पुनः संयोजन, विक्षोभ और विद्युतगतिकी” (Acceleration, Reconnection, Turbulence and Electrodynamics of Moon’s Interaction with the Sun) है ।
चंद्रमा पर भेजे गए अन्य मिशनः
- सोवियत संघः मानव रहित लूना 1 और 2 मिशन (यहचंद्रमा पर जाने वाला पहला रोवर था),
- संयुक्त राज्य अमेरिकाः अपोलो 11 मिशन,
- जापानः सेलेन (SELENE),
- चीनः चांग’ ए-4 लूनर प्रोब,
- भारतः चंद्रयान,
- इज़रायलः बेरेशीट यान आदि।
स्रोत -द हिन्दू