NARCL द्वारा 2 लाख करोड़ रुपये की गैर – निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) की वसूली
हाल ही में, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (National Asset Reconstruction Company Limited NARCL) द्वारा 2 लाख करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) प्राप्त की गईं हैं ।
विदित हो कि, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) को इस वर्ष के बजट में प्रस्तावित किया गया था। इसे बैंकों के तनावग्रस्त ऋण को अधिग्रहित करने हेतु प्रस्तुत किया गया था।
मुख्य बिंदु :
- ज्ञातव्य है कि बजट में NARCL के साथ-साथ एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी अर्थात भारतीय ऋण प्रबंधन कंपनी को भी प्रस्तावित किया गया था।
- इसका उद्देश्य एक परिसंपत्ति पुनर्रचना कंपनी (Asset Reconstruction Company-ARC) के कारोबार को संपन्न करना है।
- ज्ञातव्य हो कि, ARC एक विशेष प्रकार की वित्तीय संस्था है। यह बैंक की देनदारियों को पारस्परिक रूप से सहमत मूल्य पर क्रय करती है और ऋण या संबंधित प्रतिभूतियों को स्वयं वसूलने का प्रयास करती है।
- कंपनी बैंकों को 15 प्रतिशत नकद और 85 प्रतिशत तनावग्रस्त परिसंपत्ति के हस्तांतरण के लिए सिक्योरिटी रसीद के रूप में भुगतान करेगी।
- NARCL किसी भी संपत्ति या परिसंपत्ति का प्रबंधन, प्रवर्तन, बिक्री या वसूली भी करेगी, जो अन्य विषयों के साथ-साथ इसकी अधिकारिता में आ सकती है।
- NARCL इन परिसंपत्तियों का प्रबंधन करेगी और इन परिसंपत्तियों के मूल्य की प्राप्ति के लिए उन्हें वैकल्पिक निवेश कोष तथा अन्य निवेशकों को विक्रय कर देगी। वर्तमान में आठ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इसके शेयरधारक हैं। साथ ही, निजी क्षेत्र के बैंक भी इसमें हिस्सेदारी प्राप्त करने हेतु प्रयास कर रहे हैं।
- हालांकि, सरकार की कंपनी में कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं है, तथापि वह NARCL द्वारा जारी सिक्योरिटी रसीद पर ऋण हानि के विरुद्ध गारंटी प्रदान करेगी।
स्रोत – द हिन्दू