इनोवेशन रोडमैप ऑफ़ द मिशन इंटीग्रेटेड बायोरिफाइनरीज” (IRMIB) लॉन्च
हाल ही में भारत ने ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम में “इनोवेशन रोडमैप ऑफ़ द मिशन इंटीग्रेटेड बायोरिफाइनरीज” (IRMIB) लॉन्च करने की घोषणा की है ।
IRMIB को ब्राजील, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय आयोग के सह-नेतृत्व में विकसित किया गया है।
IRMIB का उद्देश्य निम्नलिखित के माध्यम से रिक्तता को भरना है:
- मौजूदा बायोरिफायनिंग मूल्य श्रृंखला में कमियों और चुनौतियों की पहचान करके,
- मिशन का समर्थन करने के लिए आठ प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता देकर,
- मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में इसके समग्र पथ का मार्गदर्शन करके।
मिशन इंटीग्रेटेड बायोरिफाइनरीज (MIB) मिशन इनोवेशन (MI) के तहत 7वां मिशन है। इसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। MI स्वच्छ ऊर्जा को वहनीय, आकर्षक और सभी के लिए सुलभ बनाने की एक वैश्विक पहल है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुसंधान, विकास और प्रदर्शन (RD&D) में कार्रवाई एवं निवेश को प्रोत्साहित करने की दशकीय योजना बनाई गई है।
MIB में 22 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। भारत इसका संस्थापक सदस्य है। MIB का लक्ष्य अगले पांच वर्षों के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में RD&D के लिए अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वित्तपोषण को बढ़ावा देना है।
उद्देश्यः इसका उद्देश्य एकीकृत बायोरिफाइनरियों के व्यवसायीकरण में तेजी लाने के लिए नवीन समाधानों का विकास और प्रदर्शन करना है।
लक्ष्यः वर्ष 2030 तक 10% जीवाश्म-आधारित ईंधन, रसायन और सामग्री के बदले जैव-विकल्पों के उपयोग को बढ़ाना है।
MIB के लाभ–
- वर्तमान बायोरिफायनिंग मूल्य श्रृंखला में कमियों और चुनौतियों की पहचान करके रिक्तता को भरता है।
- उभरते RD&D पोर्टफोलियो को स्थापित करने के लिए नीति निर्माताओं को एक रणनीति ढांचा प्रदान करता है।
- महत्वपूर्ण बायो रिफाइनरी प्रौद्योगिकियों की पूरी श्रृंखला में विशेष वित्तपोषण प्रस्ताव प्रस्तुत करता है।
- सार्वजनिक और निजी निवेश के कारगर चक्र में मदद करता है।
स्रोत –द हिन्दू