मलावी – ट्रेकोमा (Trachoma)
हाल ही में मलावी, ट्रेकोमा का उन्मूलन करने वाला पहला दक्षिणी अफ्रीकी देश बन गया है।
भारत ने वर्ष 2017 में ट्रेकोमा का उन्मूलन कर दिया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार सक्रिय ट्रेकोमा को उस स्थिति में समाप्त मान लिया जाता है, जब 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों में इसके सक्रिय संक्रमण का प्रसार 5% से कम पाया जाता है। ट्रेकोमा एक आंख का संक्रमण है। यह रोग ‘क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस’ नामक जीवाणु के कारण होता है।
यह एक संक्रामक रोग है। यह संक्रमित व्यक्ति की आंखों, पलकों और नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने से फैलता है
यह लगभग 1.9 मिलियन लोगों में अंधापन या दृश्य हानि के लिए जिम्मेदार है।
स्रोत –द हिन्दू