LNG ईंधन वाले ग्रीन ट्रक का अनावरण

LNG ईंधन वाले ग्रीन ट्रक का अनावरण

हाल ही में सिंगापुर स्थित कंपनी द्वारा समर्थित स्टार्ट-अप ‘ब्लू एनर्जी मोटर्स’ ने भारत के पहले LNG ईंधन वाले ग्रीन ट्रक का अनावरण किया है।

इस ट्रक का निर्माण पुणे के निकट ‘चाकन’ में किया गया है।

India's first LNG-fuelled green truck

तरलीकृत प्राकृतिक गैस (Liquified Natural Gas-LNG)

  • LNG प्राकृतिक गैस का तरल रुप है जिसे आमतौर पर जहाज़ों के माध्यम से बड़ी मात्रा में उन देशों को भेजा जाता है जहाँ पाइप लाइन का विस्तार संभव नहीं है।
  • प्राकृतिक गैस को 160 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करके तरल अवस्था में लाया जाता है। प्राकृतिक गैस से तरलीकृत प्राकृतिक गैस बनाने की प्रक्रिया के दौरान बहुत सी अशुद्धियों को पृथक किया जाता है। इसलिये LNG को प्राकृतिक गैस का शुद्धतम रुप कहा जाता है।
  • LNG एक प्राकृतिक गैस है। इसे परिवहन और भंडारण के लिए लगभग -260 डिग्री फारेनहाइट पर तरल अवस्था में ठंडा किया जाता है।
  • तरल अवस्था में प्राकृतिक गैस का आयतन, प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में इसकी गैसीय अवस्था में इसके आयतन से लगभग 600 गुना कम होता है।
  • LNG से संबंधित विनियामक जिम्मेदारियां ऊर्जा विभाग को सौंपी गई हैं।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course