क्वार जलविद्युत परियोजना
मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के माध्यम से चिनाब नदी की विशाल जल क्षमता का दोहन किया जाएगा।
चिनाब बेसिन में लगभग 11,283 मेगावाट की जल विद्युत क्षमता होने का अनुमान है।
इस क्षमता का दोहन करने के लिए कई जलविद्युत परियोजनाएं (सक्रिय या निर्माणाधीन) शुरू की गई हैं जैसे:
- बगलिहार जलविद्युत परियोजना;
- दुलहस्ती पावर स्टेशन;
- सलाल पावर स्टेशन;
- पाकल दुल जलविद्युत परियोजना;
- किरू जलविद्युत परियोजना;
- किरथाई-जलविद्युत परियोजना आदि।
स्रोत –द हिन्दू