भारत – नीदरलैंड संयुक्त कार्य समूह (JWG) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक संपन्न
हाल ही में भारत- नीदरलैंड संयुक्त कार्य समूह (JWG) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई है
वर्ष 2022 में भारत के जल शक्ति मंत्रालय और नीदरलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड वाटर मैनेजमेंट ने रणनीतिक जल भागीदारी (SWP) समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
SWP के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
भारत में संधारणीय जल कार्यक्रमों में डच विशेषज्ञता का लाभ उठाना,
नवोन्मेष और संधारणीय प्रौद्योगिकी समाधानों / प्रकृति आधारित समाधानों के संयुक्त विकास को बढ़ावा देना, तथा ज्ञान का आदान-प्रदान करना ।
द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में निम्नलिखित शामिल हैं:
भारत नीदरलैंड ऐतिहासिक संबंध: भारत-डच संबंध 400 वर्षों से भी अधिक पुराने हैं, भारत में पहली डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना लगभग 17वीं शताब्दी ईस्वी में हुई थी।
वर्ष 1947 में दोनों देशों के मध्य आधिकारिक संबंध स्थापित हुए और तभी से दोनों के संबंध सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण हैं।
दोनों देश लोकतंत्र, बहुलवाद और कानून के शासन के समान आदर्शों को भी साझा करते हैं।
सांस्कृतिक संबंध: वर्तमान में नीदरलैंड यूरोपीय मुख्य भूमि में भारतीय समुदाय का निवास स्थल है।
अक्तूबर 2011 में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) सांस्कृतिक केंद्र “गांधी केंद्र” हेग में स्थापित किया गया था।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग: नीदरलैंड्स ऑर्गनाइज़ेशन फॉर साइंटिफिक रिसर्च (Netherlands Organization for Scientific Research- NWO) भारत सरकार के विभिन्न विभागों के साथ सहयोग करता है।
अन्य सहयोग
औद्योगिक प्रदूषण में कमी और हरियाणा के पानीपत में टेक्सटाइल क्लस्टर का प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन ।
रूम फॉर रिवर प्रोजेक्ट- केरल के साथ बाढ़ प्रबंधन परियोजना
जलवायु—आघात सहनीय शहरों के निर्माण के लिए चेन्नई में वाटर एज लीवरेज (WaL) पहल।
नदी संवेदनशील शहरों के लिए रिवर सिटी एलायंस (RCA) और नदी कायाकल्प के लिए प्रौद्योगिकी संचालित प्रकृति-आधारित समाधानों सहित संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 में भारत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का नीदरलैंड द्वारा समर्थन ।
जल सुरक्षा, उपलब्धता और गुणवत्ता पर भारत – डच उत्कृष्टता केंद्र (CoEs) स्थापित करना ।
भारत ने रिवर सिटी एलायंस (RCA) 2021 में लॉन्च किया था। यह पहल, सदस्य शहरों को शहरी नदियों के सतत प्रबंधन, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और नवाचार का समर्थन करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
RCA मंच भारत के सभी नदी शहरों के लिए खुला हुआ है। इसकी शुरुआत 30 नदी शहरों के साथ हुई थी ।
स्रोत – पी.आई.बी.