जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST)
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप विश्व का सबसे उन्नत टेलीस्कोप है। यह लैग्रेज पॉइंट -2 (L2) पर इसकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है।
लैग्रेज पॉइंट-2 अंतरिक्ष के उन पांच बिंदुओं में से एक है, जहां सूर्य और पृथ्वी-चंद्रमा प्रणाली का गुरुत्वाकर्षण एक दूसरे को संतुलित करता है।
टेलीस्कोप के बारे में:
- JWST एक परिक्रमा करने वाली अवरक्त प्रकाश (इन्फ्रारेड) आधारित वेधशाला है।
- यह दीर्घ तरंग दैर्ध्य कवरेज और बेहतर संवेदनशीलता के साथ नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप (HST) की खोजों का विस्तार करेगी।
- यह ब्रह्मांड के इतिहास के प्रत्येक चरण का अध्ययन करेगी। इसमें बिग बैंग से लेकर सौर मंडल के विकास तक के चरण शामिल हैं।
- यह नासा (NASA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है।
स्रोत –द हिन्दू