अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
हाल ही में भारत के वित्त मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) से भारत को ऋण देने में वृद्धि करने का अनुरोध किया है। IFC, विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक संबंधी निवेश शाखा है।
IFC वस्तुतः विकासशील देशों को संधारणीय संवृद्धि हासिल करने में मदद करता है। इसके लिए IFC, विकासशील देशों में निवेश का वित्त-पोषण करता है।
IFC की अन्य शाखाओं में शामिल हैं:
- अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD);
- अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (IDA);
- बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA); तथा
- अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद समाधान केंद्र (ICSID)
भारत उपर्युक्त में से ICSID को छोड़कर सभी का सदस्य है।
स्रोत – द हिन्दू