गहन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 की शुरुआत
हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गहन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 की शुरुआत की है।
गहन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 का उद्देश्य शिशुओं और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न बाधा को समाप्त करना है। साथ ही, सार्वभौमिक टीकाकरण की दिशा में स्थायी लाभ प्राप्त करने में योगदान देना है।
- इस अभियान के तीन दौर (राउंड) होंगे। इसे 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 418 जिलों में संचालित किया जाएगा।
- पिछले 3 दौरों के विपरीत IMI 0 सप्ताह के सातों दिन आयोजित किया जाएगा। इसमें नियमित टीकाकरण दिवस, रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी शामिल हैं।
- मिशन इन्द्रधनुष (MI) वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना था। टीकाकरण हेतु उपलब्ध सभी टीके सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जाते हैं।
- इसका लक्ष्य देश के सभी जिलों में 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करना है।
- मिशन इंद्रधनुष के तहत, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के अंतर्गत सभी टीके राष्ट्रीय टीकाकरण अनुसूची के अनुरूप प्रदान किए जाते हैं।
- UIP 12 जानलेवा बीमारियों के विरुद्ध निःशुल्क टीके प्रदान करता है। इनमें क्षयरोग, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (HIB) के कारण मेंनिनजाइटिस और निमोनिया, खसरा, रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) तथा रोटावायरस डायरिया शामिल हैं। रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस और रोटावायरस टीके चुनिंदा राज्यों एवं जिलों में लगाए जाते हैं।
स्रोत –द हिन्दू