स्वदेशी रूप से विकसित क्वांटम कुंजी वितरण (OKD) समाधान
हाल ही में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) ने स्वदेशी रूप से विकसित क्वांटम कुंजी वितरण (Quantum Key Distribution: OKD) समाधान का अनावरण किया है ।
स्वदेशी OKD समाधान के विकास से क्वांटम कंप्यूटिंग में तीव्र प्रगति होगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रगति से वर्तमान संचार ढांचे द्वारा प्रेषित किए जा रहे डेटा की सुरक्षा से संबंधित खतरों का निवारण किया जा सकेगा।
C-DOT द्वारा विकसित QKD समाधान, मानक ऑप्टिकल फाइबर पर 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है।
क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम नियम सिद्धांतों के आधार पर कंप्यूटर प्रौद्योगिकी विकसित करने पर केंद्रित है। यह सिद्धांत क्वांटम (परमाणु और उप-परमाणु) स्तर पर ऊर्जा तथा पदार्थ की प्रकृति एवं व्यवहार की व्याख्या करता है।
क्लासिकल कंप्यूटर एक बाइनरी प्रारूप (binary format) में सूचनाओं को संसाधित (process) करता है, जिन्हें बिट्स कहा जाता है। बिट्स या तो 0 या 1 को प्रदर्शित करते हैं। इसके विपरीत क्वांटम कंप्यूटर 0 या 1 या एक ही समय में दोनों के रूप में सूचनाओं के कूटलेखन हेतु क्वांटम बिट्स अथवा क्यूबिट्स का उपयोग करता है।
वे क्वांटम भौतिकी के निम्नलिखित दो प्रमुख सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हैं:
- सुपरपोजिशन (Superposition) का अर्थ है कि प्रत्येक क्यूबिट द्वारा एक ही समय में 1 और 0 दोनों को दर्शाया जा सकता है।
- एंटेंगलमेंट (Entanglement) का अर्थ है कि एक सुपरपोजिशन में क्यूबिट्स को एक दूसरे के साथ परस्पर संबंधित किया जा सकता है। अर्थात् एक की स्थिति (चाहे वह 1 हो या 0 हो) दूसरे की स्थिति परनिर्भर हो सकती है।
क्वांटम तकनीकों को मुख्य रूप से अग्रलिखित कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है: क्वांटम कंप्यूटिंग,क्वांटम संचार, क्वांटम सेंसर और क्वांटम मटेरियल्स।
क्वांटम प्रौद्योगिकियों से संबंधित भारत में आरंभ की गई कुछ अन्य पहलें:
क्वांटम प्रौद्योगिकियों और अनुप्रयोगों पर राष्ट्रीयमिशन (National Mission on Quantum Technologies and Applications): वर्ष 2020 के बजट में इस मिशन के लिए पांच वर्षों की अवधि हेतु 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
C-DOT, दिल्ली में क्वांटम संचार प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है।प्रधान मंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचारसलाहकार परिषद (Prime Minister’s Science, Technology, and InnovationAdvisory Council: PM-STIAC) ने क्वांटम फ्रंटियर मिशन आरंभ किया है।
स्रोत –द हिन्दू