भारत-ऑस्ट्रेलिया द्वितीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन

भारतऑस्ट्रेलिया द्वितीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्रियों ने दूसरा भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

India-Australia 2nd Virtual Summit

इस शिखर सम्मेलन के मुख्य निष्कर्षों पर एक नज़रः

  • दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत प्रधान मंत्रियों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमत हुए।
  • व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना, वर्ष 2020 में आयोजित प्रथम शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
  • ऑस्ट्रेलिया स्वच्छ प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 280 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का निवेश करेगा।
  • साथ ही, दोनों देश एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (Comprehensive Economic Cooperation Agreement: CECA) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देंगे।
  • शिखर सम्मेलन के दौरान जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए, उनमें प्रमुख हैं-भारत के खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिटीकल मिनरल्स फैसिलिटेशन ऑफिस (CMFO) के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिटीकल मिनरल्स परियोजना पर एक समझौता ज्ञापन।
  • प्रवास और आवाजाही के संबंध में लेटर ऑफ इंटेंट (आशय पत्र) पर हस्ताक्षर किया गया। इस साझेदारी समझौते से छात्र और पेशेवर लाभान्वित होंगे।

भारतऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग के क्षेत्रः

  • भूरणनीतिक (Geostrategic): दोनों देशों का हिंद-प्रशांत (इंडो-पैसेफिक) क्षेत्र में एक साझा हित है। दोनों एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की कल्पना करते हैं। इसके आलावा, दोनों देश क्वाड (QUAD) समूह के भी सदस्य हैं।
  • व्यापार और निवेशः वर्ष 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था। वर्ष 2020 में दोतरफा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का कुल मूल्य 1.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
  • रक्षा (डिफेंस) और सुरक्षा (सिक्यूरिटी) सहयोगः इसमें शामिल हैं- सामरिक साझेदारी, सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा-पत्र, असैन्य परमाणु सहयोग समझौता, नियमित सैन्य अभ्यास (जैसे कि, AUSINDEX; AUSTRAHIND आदि)।

स्रोत हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course