भारत–आसियान संयुक्त डिजिटल कार्य योजना
हाल ही में भारत के साथ आसियान डिजिटल मंत्रियों (ADGMIN) की दूसरी बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई।
बैठक में साइबर अपराध को रोकने से लेकर इंटरनेट को और उपयोगी बनाने की योजना को मंजूरी दी गई।
कार्य योजना के बारे में
- इसके तहत संबंधित देश 5जी प्रौद्योगिकी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), साइबर फोरेंसिक और उन्नत उपग्रह संचार जैसी डिजिटल प्रौद्योगिकियों के उभरते क्षेत्रों में अपने ज्ञान को साझा करेंगे।
- संबंधित देश मिलकर काम करेंगे और इंटरनेट हैकिंग, मोबाइल फोन चोरी से लड़ने के लिए तकनीक विकसित करेंगे। इसके अलावा चोरी हुए मोबाइल फोन के गलत असामाजिक प्रयोग से निपटने की योजना भी तैयार की जाएगी।
ADGMIN मंच
- यह आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस) के 10 देशों–ब्रूनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के संचार मंत्रियों की वार्षिक बैठक का मंच है।
- वार्ता भागीदार देश – ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड, रूस, यूके और यूएस भी बैठक में भाग लेते हैं।
दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (ASEAN)
- वर्ष 1967 में आसियान घोषणापत्र (बैंकॉक घोषणा) पर संस्थापक राष्ट्रों द्वारा हस्ताक्षर करने के साथ आसियान की स्थापना हुई।
- दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ एक क्षेत्रीय संगठन है जो एशिया-प्रशांत के उपनिवेश राष्ट्रों के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है।
- आसियान का आदर्श वाक्य ‘वन विजन, वन आइडेंटिटी, वन कम्युनिटी’ है। आसियान का सचिवालय इंडोनेशिया के राजधानी जकार्ता में है।8 अगस्त आसियान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्रोत – द हिंदू