हेपेटाइटिस B
अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों ने कुछ बच्चों के हेपेटाइटिस B से ग्रसित होने के रहस्यमय मामलों की सूचना दी है।
हेपेटाइटिस से यकृत में सूजन आ जाती है।
हेपेटाइटिस वायरस के पांच मुख्य वर्गीकरण हेपेटाइटिस A, B, C, D और E हैं।
हेपेटाइटिस B के बारे में:
- इससे यकृत में संक्रमण हो जाता है। ऐसा हेपेटाइटिस B वायरस या HBV के कारण होता है।
- यह सामान्यतः रक्त, वीर्य या शरीर के अन्य तरल पदार्थों से फैलता है।
- टीकाकरण के माध्यम से इसे रोका जा सकता है या इससे बचाव किया जा सकता है।
लक्षणः पीलिया, बुखार, थकान, उल्टी, भूख न लगना आदि।
स्रोत –द हिन्दू