वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (GGI-OSOWOG) नॉर्थवेस्ट यूरोप कोऑपरेटिव इवेंट

वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (GGI-OSOWOG) नॉर्थवेस्ट यूरोप कोऑपरेटिव इवेंट

हाल ही में ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिवः वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (GGI-OSOWOG) नॉर्थवेस्ट यूरोप कोऑपरेटिव इवेंट आयोजित किया गया है ।

इस इवेंट को COP26 प्रेसीडेंसी, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance: ISA), विश्व बैंक, यूनाइटेड किंगडम और भारत द्वारा विल्टन पार्क के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है।

OSOWOG परस्पर संबद्ध नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का एक वैश्विक पारितंत्र सृजित करने हेतु भारत की एक पहल है। यह 140 देशों को एक साझा ग्रिड के माध्यमसे जोड़ती है।

OSOWOG की मूल योजना को विश्व बैंक के तकनीकी सहायता कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है। इस योजना को ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर संस्थापनों के परिनियोजन में तीव्रता सुनिश्चित करनेके लिए कार्यान्वित किया गया है।

OSOWOG पहल के पीछे की परिकल्पना “सूर्य कभी अस्त नहीं होता (The Sun never sets)” है, क्योंकि यह विश्व स्तर पर किसी भौगोलिक स्थान पर, किसी भी समय उदयमान रहता है। योजना के कार्यान्वयन को तीन प्रमुख चरणों में विभाजित किया गया है:

  • चरण 1, एशियाई महाद्वीप में परस्पर संपर्क सुनिश्चित करता है।
  • चरण 2, कार्यात्मक प्रथम चरण को अफ्रीका में नवीकरणीयसंसाधनों के समुच्चय से जोड़ता है।
  • चरण 3 का लक्ष्य वैश्विक अंतसंबंध की प्राप्ति करना है।

OSOWOG महत्व

  • प्रौद्योगिकी, वित्त और कौशल का उपयोग करके नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में प्रभावी निवेश आकर्षित करने के लिए अपने सभी सहभागी निकायों की सहायता करना ।
  • वैश्विक सहयोग से अनुसंधान एवं विकास केंद्रों को प्राप्त होने वाले निवेश में वृद्धि होगी।

स्रोत –द हिन्दू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course