आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना हेतु ग्रीन चैनल पेमेंट (GCP) की स्थापना
हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के लिए ग्रीन चैनल पेमेंट (GCP) की स्थापना की गई है ।
- इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा स्थापित किया गया है।
- ग्रीन चैनल पेमेंट (GCP) का उद्देश्य AB PM-JAY के लाभार्थियों का इलाज करने वाले पैनल में शामिल अस्पतालों को किए जाने वाले भुगतान के मामले में तीव्रता लाना है।
- इसके तहत, अच्छे रिकॉर्ड वाले अस्पतालों को इस चैनल के माध्यम से योजना के तहत किसी भी उपचार के लिए हुए व्यय का 50% भाग तुरंत भुगतान किया जाएगा।
- वर्तमान में, पैनल में शामिल अस्पताल को उसके दावे के स्वीकृत होने और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) द्वारा भुगतान किए जाने के बाद भुगतान प्राप्त होता है।
- यह अवधि गैर-पोर्टेबिलिटी दावों के लिए 15 दिन और पोर्टेबिलिटी दावों के लिए 30 दिनों की होती है।
ग्रीन चैनल पेमेंट (GCP) का महत्वः
- इसके चलते अस्पतालों को समय पर और उचित भुगतान किया जा सकेगा, जो AB PM-JAY योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण है।
- यह AB PM-JAY के लाभार्थियों का इलाज करने में अस्पतालों की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।
AB PM-JAY के बारे में:
- यह एक बीमा योजना है। इस योजना के तहत द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल के लिए लाभार्थियों को बीमा दिया गया है। इसके तहत, अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्येक परिवार के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्च को उठाया जाता है। साथ ही, इसके तहत कैशलेस और पेपरलेस वार्षिक स्वास्थ्य सेवा लाभ प्रदान किया जाता है।
- यह किसी सरकार द्वारा वित्त-पोषित विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
- AB PM-JAY के तहत, सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना (SECC), 2011 के आधार पर लाभार्थी परिवारों की पहचान की जाती है।
- इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। यह योजना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक संलग्न कार्यालय NHA द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।
- यह पश्चिम बंगाल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और ओडिशा को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है।
स्रोत –द हिन्दू