गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) प्लेटफॉर्म

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) प्लेटफॉर्म

हाल ही में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) प्लेटफॉर्म पर वित्त वर्ष 2022 2023 के लिए सकल पण्य मूल्य एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

  • GeM एक वन स्टॉप राष्ट्रीय सरकारी खरीद पोर्टल है । यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
  • इसे सरकारी खरीदारों के लिए एक खुला और पारदर्शी खरीद प्लेटफॉर्म बनाने के लिए 2016 में लॉन्च किया गया था ।
  • GeM ने स्थापना के बाद से अब तक कुल 3 लाख करोड़ रुपये का सकल पण्य मूल्य (Gross Merchandise value: GMV) दर्ज किया है।

GeM की विशेषताएं

  • यह अलग-अलग सरकारी विभागों / संगठनों / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ सहकारी संगठनों को आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी में सुविधा प्रदान करता है।
  • यह कागज रहित, नकदी रहित और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफॉर्म है। यह सौदे की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान मदद करता है।
  • सामान्य वित्तीय नियमावली, 2017 के अधिदेश के अनुसार सभी मंत्रालय या विभाग GeM पर उपलब्ध सभी वस्तुओं और सेवाओं की GeM पोर्टल के माध्यम से ही खरीद करेंगे।
  • इसका प्रबंधन GeM स्पेशल पर्पज व्हीकल करता है। यह 100% सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत पंजीकृत कंपनी है।

GeM का महत्वः

  • यह सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, दक्षता और शीघ्रता को बढ़ाता है ।
  • यह सरकारी विभागों के लिए आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा प्रदान करता है।
  • खरीद, आपूर्ति और भुगतान की निगरानी के मामले में यह अप-टू-डेट व उपयोगकर्ता अनुकूल डैशबोर्ड है।
  • यह उपयोगकर्ताओं को उनके धन के बदले सर्वोत्तम मूल्य दिलाने में सुविधा प्रदान करने के लिए ई-बोली, रिवर्स ई-नीलामी जैसे मैकेनिज्म प्रदान करता है

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course