हाल ही में भारत ने जलवायु कार्रवाई प्रयत्नों को आकार प्रदान करते हुए G20 सम्मेलन में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
G20 सम्मेलन नेताओं ने सर्वाधिक ज्वलंत वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने, कोविड-19 संकट से बेहतरतरी के से उबरने तथा विश्व भर में संधारणीय और समावेशी विकास को सक्षम बनाने हेतु साझे प्रयासों पर आधारित समन्वय के लिए बैठक संपन्न की।
सम्मेलन में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जलवायु परिवर्तनःG20 नेताओं ने पहली बार संधारणीय और उत्तरदायी उपभोग तथा उत्पादन को लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण प्रवर्तक (critical enablers) के रूप में रेखांकित किया।
संधारणीय उपभोग और उत्तरदायी उत्पादन प्रतिमान भी सतत विकास लक्ष्य-12 का भाग हैं। इसका उद्देश्य विकसित देशों को उनकी विलासी ऊर्जा-गहन जीवन शैली को सीमित करने के लिएप्रोत्साहित करना है।
स्वास्थ्यः G20 सम्मेलन नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि कोविड-19 टीकों के आपातकालीन उपयोग हेतु अनुमोदनकी प्रक्रिया को तीव्र करने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सुदृढ़ किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा, पोषण, कृषि और खाद्य प्रणालीः खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा शुरू किए गए फूडकोएलिशन (खाद्य गठबंधन) के साथ सहयोग करना या उसमें सम्मिलित होना। इस पहल को खाद्य सुरक्षा और पोषण पर कोविङ-19 के प्रभावों के विरुद्ध प्रतिक्रिया के एक साधन के रूप में स्वीकार किया गया है।
भारत ने लघु और सीमांत कृषकों की आजीविका में सुधार हेतु G20 देशों से प्रतिबद्धता प्राप्त करनेपर बल दिया तथा उसे हासिल करने में सक्षम रहा।
स्रोत – द हिन्दू