G20 फाइनेंस ट्रैक बैठक संपन्न
- G20 समूह की पहली फाइनेंस ट्रैक बैठक 13 दिसंबर से तीन दिनों के लिए बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है।
- इस बैठक की मेजबानी वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक संयुक्त रूप से करेंगे ।
- इन बैठकों से भारतीय G20 अध्यक्षता के तहत वित्त ट्रैक एजेंडे पर चर्चा की शुरुआत होने की उम्मीद है।
- फाइनेंस ट्रैक का नेतृत्व जी20 देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर करते हैं।
- यह वैश्विक आर्थिक संवाद और नीतिगत समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करता है।
- इसके तहत, वैश्विक ऋण सुभेद्यताओं का प्रबंधन, बेहतर वित्तीय समावेशन, जलवायु कार्रवाई और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के लिए वित्तपोषण आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
G20 के बारे में
- G20 समूह विश्व बैंक एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रतिनिधि, यूरोपियन यूनियन एवं 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है।
- साथ में, G20 सदस्य विश्व सकल घरेलू उत्पाद के 80% से अधिक, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के 75% और विश्व की 60% आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- G20 राष्ट्रों के वित्त मंत्री एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर वर्ष में दो बार बैठक करते हैं जिसमें विश्व बैंक एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं।
G20 के कार्यों को दो ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है:
- फाइनेंस ट्रैक G20 समूह के वित्त मंत्री एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर और उनके प्रतिनिधियों के साथ सभी बैठकों में वित्तीय विनियमन, राजकोषीय मुद्दे एवं मुद्रा पर केंद्रित होता है।
- जी20 के अंतर्गत एक अन्य ट्रैक शेरपा ट्रैक है।शेरपा ट्रैक राजनीतिक जुड़ाव, भ्रष्टाचार का विरोध, विकास, ऊर्जा आदि जैसे व्यापक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है।
स्रोत – द हिन्दू