हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा भारत का पहला ‘यूपीआई- एटीएम’ लॉन्च

हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा भारत का पहला ‘यूपीआई- एटीएम’ लॉन्च

हाल ही में हिताची (HITACHI) पेमेंट सर्विसेज ने भारत के पहले ‘यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एटीएम का अनावरण किया है।

व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM: WLA) के रूप में इसे हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) के सहयोग से लॉन्च किया गया है। इसे ‘हिताची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम’ (Hitachi Money Spot UPI- ATM) नाम दिया गया है। WLA का स्वामित्व एवं संचालन की जिम्मेदारी गैर-बैंकिंग संस्थाओं के पास होती है।

‘यूपीआई’ -ATM से ग्राहकों को बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे कार्ड – रहित नकद निकासी की सुविधा मिल सकेगी। उपयोगकर्ता ‘यूपीआई’ ऐप का उपयोग करके अपने अलग-अलग खातों से नकद निकाल सकते हैं। UPI -ATM उन यूपीआई यूजर्स के लिए सुलभ है जिनके एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर यूपीआई एप्लिकेशन इंस्टॉल है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)

  • यह संगठन भारत में भुगतान प्रणालियों का संचालन और प्रबंधन करता है।
  • इसकी स्थापना 2008 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के के अंतर्गत गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में की गई थी।

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई):

  • यह तत्काल भुगतान सेवा जो कि कैशलेस भुगतान को तीव्र और आसान बनाने के लिये चौबीस घंटे धन हस्तांतरण सेवा है, का एक उन्नत संस्करण है।
  • वर्ष 2016 में ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ ने 21 सदस्य बैंकों के साथ UPI को लॉन्च किया था।
  • यूपीआई देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पेमेंट प्रणाली है और डिजिटल लेनदेन में इसकी हिस्सेदारी 50% से अधिक है।

व्हाइट लेबल एटीएम (WLA)

  • गैर-बैंकिंग संस्थानों द्वारा स्थापित, स्वामित्व और संचालित एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) कहा जाता है।
  • गैर-बैंकिंग एटीएम ऑपरेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम अधिनियम, 2007 के तहत अधिकृत हैं।
  • नकद वितरण के अलावा, ये एटीएम/WLA ग्राहकों को निम्नलिखित अन्य सेवाएँ / सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं। जैसे – खाता जानकारी, नकद जमा, नियमित बिल भुगतान ।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course