ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जीवनयापन सुगमता सूचकांक ( ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स) 2020 की रैंकिंग सूची जारी की गई है ।

  • स्मार्ट सिटीज़ प्रोग्राम के तहत कुल 111 शहरों ने, 2020 के लिए किए गए मूल्यांकन अभ्यास में भाग लिया।
  • 111 शहरों में से बेंगलुरू, ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में शीर्ष शहर के रूप में उभरा है। पुणे दूसरे तथा अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है ।

रैंकिंग कैसे जारी की जाती है?

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में शहरों को निम्नलिखित दो श्रेणियों बांटा गया है-

  1. जिन शहरों की आबादी एक मिलियन से अधिक है।
  2. जिन शहरों की आबादी एक मिलियन से कम है।

जिन शहरों की आबादी एक मिलियन से अधिक है-

इस श्रेणी में बेंगलुरु का प्रथम स्थान है , इसके बाद पुणे तथा अहमदाबाद क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर है।

जिन शहरों की आबादी एक मिलियन से कम है-

इस श्रेणी में शिमला, ‘जीवनयापन सुगमता’ में सर्वोच्च स्थान पर रहा, इसके बाद भुवनेश्वर का दूसरा एवं सिलवासा का  तीसरा स्थान रहा ।

अन्य तथ्य

  • ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मूल्यांकन उपकरण है, जो शहर में शहरी विकास के लिए जीवन की गुणवत्ता और विभिन्न पहलों के प्रभाव का मूल्यांकन करता है।
  • यह जीवन स्तर, एक शहर की आर्थिक क्षमता, इसकी स्थिरता और लचीलेपन के आधार पर भारत भर में भाग लेने वाले शहरों की व्यापक समझ प्रदान करता है।
  • यह एक नागरिक धारणा सर्वेक्षण के माध्यम से शहर प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर निवासियों के दृष्टिकोण को भी शामिल करता है।

स्रोत: द हिंदू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course