e-NAM पोर्टल द्वारा वित्त वर्ष 2024 1 ट्रिलियन रुपये के व्यापार को पार करने का अनुमान
e-NAM (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। यह पोर्टल मौजूदा कृषि उपज बाजार समिति मंडियों को एक साथ जोड़ता है।
यह पोर्टल निम्नलिखित सुविधाओं के माध्यम से कृषि जिंसों के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करता है:
- समस्त एकीकृत बाजारों में प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके,
- खरीदारों और विक्रेताओं के बीच सूचना में कमियों को दूर करके, तथा
- रीयल-टाइम आधार पर जिंसों की कीमत तय करने को बढ़ावा देकर
- यह पोर्टल पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है ।
- इसे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत लघु कृषक कृषि-व्यापार संघ कार्यान्वित करता है ।
e – NAM की अन्य प्रमुख विशेषताएं –
- यह पोर्टल e-NWR (इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रिसिप्ट) के आधार पर गोदामों से व्यापार की सुविधा प्रदान करता है ।
- NWR प्रणाली के तहत गोदाम में भंडारित वस्तु को भौतिक रूप से वितरित किए बिना उसके स्वामित्व का हस्तांतरण कर दिया जाता है।
- प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म्स (PoP) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे किसान अपने राज्य की सीमा के बाहर भी अपनी उपज बेच सकते हैं।
- इस पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के 41 सेवा प्रदाता व्यापार, गुणवत्ता जांच, भंडारण, फिनटेक जैसी विविध मूल्य श्रृंखला सेवाएं प्रदान करते हैं।
- e-NAM प्लेटफॉर्म के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सहायक उपकरणों को एकीकृत किया गया है।
स्रोत – नाबार्ड